फूलपुर क्षेत्र में रविवार की रात हुआ हादसा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फदगुदिया गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा साथी घायल हो गया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रफीपुर ग्राम निवासी रामवृक्ष मौर्य संजरपुर बाजार में सब्जी की दुकान कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। रविवार की शाम रामवृक्ष का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ सोनू मौर्य अपने हमउम्र साथी संदीप के साथ फूलपुर क्षेत्र के अंबारी गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से गया था। रात में भोजन के बाद दोनों युवक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में फदगुदिया गांव के पास बाइक में अज्ञात वाहन से टक्कर लगी और अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ी। इस दुर्घटना में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप घायल हो गया। पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा बताया गया है।