रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्रभ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेलवाना गांव के पास मिलावटी शराब तैयार कर क्षेत्र में बिक्री करने वाले कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने सात लीटर मिलावटी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन भी बरामद किया है। बरदह थानाप्रभारी रूद्रभान पांडेय सोमवार की रात अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्रभ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बेलवाना गांव के पास एक व्यक्ति मिलावटी शराब तैयार कर बिक्री कर रहा है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश दी और वहां मौजूद कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने सात लीटर मिलावटी शराब, दो किलोग्राम यूरिया व सौ ग्राम नौसादर बरामद किया है। पकड़ा गया प्रवेश राम पुत्र रामफेर बेलवाना गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।