आजमगढ़: बाबा भैरव धाम के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
By -
Friday, November 19, 20211 minute read
0
आजमगढ़। नगर पंचायत महराजगंज में स्थित भैरव बाबा धाम पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भोर से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। भैरव भक्तों ने स्नान करने के पश्चात फूल, माला, बताशा, नारियल, चुनरी ,काली मिर्च, हलवा पूरी, अगरबत्ती, लेकर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की पूजा अर्चना किया। साथ ही भक्तों ने मंदिर की परिक्त्रमा किया। इस दौरान बाबा के नाम का जयकारा लगाया गया। इस दौरान मंदिर में बजने वाले घंटा की आवाज से आसपास का क्षेत्र पवित्र हो गया। लोग भगवान से सुख और समृद्धि की कामना की। साथ ही दान पुण्य किया।
Tags: