आजमगढ़: बाबा भैरव धाम के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। नगर पंचायत महराजगंज में स्थित भैरव बाबा धाम पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भोर से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। भैरव भक्तों ने स्नान करने के पश्चात फूल, माला, बताशा, नारियल, चुनरी ,काली मिर्च, हलवा पूरी, अगरबत्ती, लेकर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की पूजा अर्चना किया। साथ ही भक्तों ने मंदिर की परिक्त्रमा किया। इस दौरान बाबा के नाम का जयकारा लगाया गया। इस दौरान मंदिर में बजने वाले घंटा की आवाज से आसपास का क्षेत्र पवित्र हो गया। लोग भगवान से सुख और समृद्धि की कामना की। साथ ही दान पुण्य किया।
दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने पूर्व में मांगी गई मन्नतें पूरी होने पर पूरे परिवार के साथ मंदिर मैं जाकर पूजा अर्चना किया। भैरव भक्तों ने धाम परिसर में ब्राह्मणों द्वारा सतनारायण की कथा सुनकर सुख का अनुभव कर रहे थे। मंदिर परिसर में जगह -जगह सतनारायण की कथा सुनने वालों की काफी संख्या थी। इस दौरान आयोजित मेले का बच्चो ने लुत्फ उठाया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात है। बलुआ घाट तथा मलहपुरवा घाट, भैरव बाबा स्थान पर सुरक्षा के लिए फोर्स लगाई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)