रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह कस्बे के समता नगर वार्ड में एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 32 बोर की अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में हत्या प्रयास सहित कई मामले दर्ज बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी तारिक खान पुत्र सादिक खान जीयनपुर कस्बे से सटे सगड़ी गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।