आठ लाख में दरोगा भर्ती परीक्षा का ठेका लेता था सॉल्वर गैंग, एक और आरोपी दबोचा
By -
Tuesday, November 16, 2021
0
मेरठ। मेरठ के जानीखुर्द में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश होने पर एक के बाद एक उनके कारनामे उजागर हो रहे हैं। गैंग का दूसरा सदस्य सोमवार को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपी आशुतोष मणि त्रिपाठी निवासी देवरिया और साहिर खान निवासी लालपुर खुर्जा, बुलंदशहर से पूछताछ की। ये लोग आठ लाख रुपये लेकर दरोगा भर्ती परीक्षा दिलाने का ठेका लेते थे। गैंग का सरगना पटना बिहार का अमित बताया गया है। हालांकि, पुलिस बागपत के अरविंद्र राणा के गैंग का भी पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि गैंग के तीन सदस्य फरार हैं।
Tags: