भाजपा के युवा नेता को मातृ शोक

Youth India Times
By -
0




रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। युवा भाजपा नेता विनय कुमार सिंह की माता गिरीजा देवी का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहीं थीं।
सीएचसी सीयर के पूर्व प्रतिरक्षण अधिकारी सुरेंद्र सिंह की पत्नी व भाजपा के युवा नेता विनय कुमार सिंह की मां का निधन बुधवार की तड़के अपने निवास स्थान बेल्थरारोड तहसील के ससना बहादुरपुर स्थित आवास पर हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही शुभचिंतकों का उनके गांव पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। उनकी शव यात्रा में भाजपा, सपा, बसपा समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ ही व्यापारी नेता व आम व खास लोग शामिल रहे। उनका अंतिम संस्कार तुर्तीपार स्थित सरयू नदी (घाघरा) के तट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पति ने दिया। वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)