रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में वांछित महिला को गिरफ्तार किया है जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत स्थित महादेव नगर वार्ड निवासी निवास चौहान ने बीते 21 नवंबर को संपत्ति विवाद के चलते अपने भाई प्रमोद यादव की हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से मृतक की पत्नी अनीता को आरोपित किया गया था। बुधवार को दिन में जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली कि हत्या के मामले में आरोपित अनीता देवी क्षेत्र के कंजरा मोड़ पर मौजूद है और कहीं भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रही है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।