आजमगढ़: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

Youth India Times
By -
0


अंतिम संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर बछवल में रविवार रात सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी लोग अंतिम संस्कार के लिए प्राइवेट जीप से गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ गाजीपुर स्थित श्मशान घाट गए थे। अंतिम संस्कार से लौटते समय गाजीपुर जिले के जलालाबाद (दुल्लहपुर) के पास सोमवार को देर शाम जीप के ड्राइवर को झपकी आ गई। इसी दौरान जीप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोगों घायल हो गए।
इन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में गांव के ही रामप्रवेश पांडेय उम्र(45) पुत्र बेचन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रमेश यादव(60), नंदू गोड़(55), राम अवतार पांडेय(65) बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर गांव में सन्नाटा पसर गया और घायलों के परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हुए। रामप्रवेश का शव स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल तीनों लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जंहा तीनों की हालत स्थिर बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)