सामूहिक दुराचार मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर फैसला कल
By -
Tuesday, November 09, 2021
0
लखनऊ। लखनऊ के गौतमपल्ली थाने से संबंधित सामूहिक दुराचार के मामले में पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सहित सात लोगों पर एमपी/ एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय 10 नवंबर को अपना फैसला सुनाएंगे। इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं। मंगलवार को मामले की सुनवाई के समय कुछ आरोपियों की ओर से लिखित बहस दाखिल की जानी थी। इसी दौरान आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति की ओर से एक स्थगन प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे की तिथि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया। इस अर्जी में कहा गया है कि मुकदमे को किसी दूसरे प्रदेश में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई है। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि इस न्यायालय के उस आदेश को उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में चुनौती दी गई है जिसमें बचाव साक्ष्य पेश करने की अर्जी को खारिज कर दिया गया था।
Tags: