वसूली करते हुए फर्जी थाना प्रभारी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

दो मोबाइल, दो स्टार लगे दो सेट कंधा फ्लैप, प्लास्टिक की रिवाल्वर बरामद
वाराणसी। चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास चेतगंज पुलिस ने चंदौली में चकरघट्टा का थाने का प्रभारी बताकर यात्रियों से वसूली करने वाले गाजीपुर के मरदह के धरिहिया निवासी संजय सिंह उर्फ ऋषभ को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल, दो स्टार लगे दो सेट कंधा फ्लैप, प्लास्टिक की रिवाल्वर बरामद की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि निजी बस के यात्रियों पर रौब दिखाकर एक व्यक्ति वसूली कर रहा है। वह खुद को थाना प्रभारी बता रहा है। पुलिस पहुंची तो ऋषभ उस पर भी रौब झाड़ने लगा। उसके हाव-भाव को देखकर संदेह पैदा होने पर परिचय पत्र मांगा गया तो घबरा गया और बहाने बनाने लगा। फिर बताया कि वह पुलिस कर्मी नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)