बोले-चाचा के दल के साथ करेंगे गठबंधन इटावा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव सैफई पहुंचे। दिवाली पर अखिलेश ने चाचा शिवपाल को बड़ा तोहफा दिया है। पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी शिवपाल के दल से व सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी। अखिलेश ने कहा कि चाचा का पूरा सम्मान होगा और ज्यादा सम्मान करने का काम समाजपार्टी के लोग करेंगे। अखिलेश ने कहा कि कई दल समाजवादी पार्टी के साथ आए हैं। हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मऊ में किया है और समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े। अखिलेश ने महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।