आजमगढ़: धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम प्रभु का जन्मोत्सव

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा श्री खाटू श्याम प्रभु का जन्मोत्सव आराजी बाग स्थित वैष्णो कॉलोनी में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
जन्मोत्सव का शुभारंभ परितोष रुंगटा व पारूल रुंगटा द्वारा सायं 5 बजे दीप प्रज्वलन कर किया गया। दिल्ली से आए कलाकार ने खाटू श्याम प्रभु की नयनाभिराम झांकी सजाई।इस अवसर पर गोरखपुर से आई अनीता सुल्थालिया ने खाटू श्याम प्रभु के एक से एक भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्याम जयन्ती आई सबका मन हरसाया है मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है, रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है मेवे बूदी का एक केक बनाया है इसको चलेगा श्याम तू तू तू हम सब बोलेगे हप्पी बर्थडे टू यू, प्यारा प्यारा चित चोर म्हारै कालजै री कोर म्हारै नैना सू नैन मिलाने रे साणा कुछ म्हासू बतलाले रे, है जनम दिन सावरे का दिल बधाई दे रहा, भजन प्रस्तुत कर भक्तों को नाचने वध होने पर विवश कर दिया।जहां बाबा को छप्पन भोग लगाया गया वही केक काटकर बाबा को जन्मोत्सव की बधाई श्रद्धालुओं ने दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शोभित अडूकिया, अभिषेक खंडेलिया, सौरभ डालमिया, अंशु गोयल, विवेक सिंह, भोला जालान, विवेक सिंह, डॉ महातम दुबे, डॉ भक्तवत्सल, अमित जयसवाल, सोनी अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, संतोष शुक्ला, दीपक अडूकिया, पवन खंडेलिया आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)