नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर साहिल ने रसड़ा सहित जनपद का बढ़ाया मान

Youth India Times
By -
0

भारत स्तर पर 2819 व ओबीसी स्तर पर हासिल की 851 रैंक
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के रसड़ा नगर के प्राइवेट बस स्टाप मुहल्ला निवासी केशव प्रसाद उर्फ झुन्ना जायसवाल के पुत्र साहिल जायसवाल ने आल इंडिया स्तर की नीट परीक्षा में भारत स्तर पर 2819 व ओबीसी स्तर पर 851 रैंक पाकर सफलता हासिल कर जनपद व रसड़ा नगर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर उनके परिवार व नगर में खुशी की लहर है। इस दौरान परिजनों व अन्य लोंगो ने साहिल को मुंह मीठा कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साहिल ने बताया कि उन्होंने इंटरमीडिएट तक कि शिक्षा सनफ्लावर पब्लिक स्कूल रसड़ा से करने के बाद तीन वर्षों तक कोटा (राजस्थान) में तैयारी की। जानकारी दी कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। भविष्य के बारे में बताया कहा कि वह एमबीबीएस करने के बाद पीजी कर एक सफल चिकित्सक के रूप में समाज व राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बाबा स्वर्गीय रामनाथ कलवार, गणेश प्रसाद को देते हुए बड़े पिता मुन्ना उर्फ कैलाश, बड़ी मां, पिता झुन्ना प्रसाद उर्फ केशव प्रसाद, मां गायत्री देवी के साथ पूरे परिवार व गुरुजनों को प्रेरणा स्रोत बताया। कहा कि सभी हमेशा उसका मार्ग दर्शन करते रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)