पत्नी की हत्या कर थाना प्रभारी ने खुद को मारी गोली
By -
Tuesday, November 02, 2021
0
रीवा। जिले के पनवार थाना प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली पुलिस का अनुमान है कि थाना प्रभारी ने घर की कलह के चलते ये कदम उठाया है। घटना शहडोल सिटी कोतवाली थाना इलाके के पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 की है।रीवा के पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह शहडोल में किराए से घर में रहते थे उनका घर पुलिस लाइन के पास ही था परस्ते यहां पत्नी रानी परस्ते, 9 साल की बेटी और 14 साल के बेटे के साथ रहते थे वे अनूपपुर जिले के खमरिया गांव के रहने वाले थे थाना प्रभारी सिंह शनिवार दोपहर करीब 12.15 बजे रीवा से शहडोल बाइक से पहुंचे थे।
Tags: