जमानत के बाद आरोपी को न छोड़ना दरोगा को पड़ा महंगा, सस्पेंड
By -Youth India Times
Wednesday, November 24, 2021
0
मेरठ। मोबाइल टावर से 4जी नेटवर्क के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और इन आरोपियों को कोर्ट से जमानत के बाद पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर वकीलों से झड़प हुई और आरोपियों के परिजनों ने हंगामा कर दिया। पहले कचहरी में हंगामा हुआ और इसके बाद थाने पर परिजन पहुंच गए। इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कमजोर लिखा-पढ़ी करने वाले दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस लाइन में एसपी क्राइम अनित कुमार और एएसपी कैंट सूरज राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह गिरोह कुछ माह से लगातार शहर और देहात में मोबाइल टावर के उपकरण, बीटीएस चोरी कर रहा था। पुलिस ने पांच आरोपियों विकास, अर्जुन कश्यप, इकरामुद्दीन, मानू त्यागी और आमिर की गिरफ्तारी की है। तीन गुर्गे फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लालकुर्ती समेत कई थानों में मोबाइल टावर कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों की ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।