पति की दरियादिली पत्नी को किया प्रेमी के हवाले
By -
Friday, November 26, 20211 minute read
0
स्वार (रामपुर)। घर से 15 दिन से लापता विवाहिता गुरुवार को अपने प्रेमी को साथ लेकर ससुराल पहुंच गई। इसे देखकर विवाहिता के पति सहित परिजनों चौंक गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रेमी, विवाहिता और उसके पति को कोतवाली लाया गया। कोतवाली में विवाहिता अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। इसके बाद महिला के पति ने सहमति जताते हुए पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया।
Tags: