ओमप्रकाश भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-संजय निषाद
By -
Tuesday, November 02, 2021
0
लखनऊ। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कहा है कि लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात में गठबंधन के तहत निषाद पार्टी के लिए सीटों पर चर्चा भी हुई। उन्होंने सीटें तय करने की जिम्मेदारी यूपी भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को दिया है। सीटें बहुत जल्द तय हो जाएंगी। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर फिर से साथ आएंगे, इसके लिए कोशिश की जा रही है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में डा. संजय निषाद ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर हमारे भाई हैं। पता नहीं कौन उनका राजनीतिक सलाहकार बन गया है जो बार-बार उनका नुकसान करा दे रहा है। वह हम लोगों के साथ आएंगे, इसके लिए कोशिश की जा रही है।
Tags: