रामइकबाल सिंह ने कहा, मैं मुख्यमंत्री से ज्यादा योग्य हूं, ओमप्रकाश को राजभरों का असली नेता बताया बलिया। भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामइकबाल सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं मुख्यमंत्री से ज्यादा योग्य हूं। बलिया के नगरा में पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी से बिहार की सड़कें और बिजली अच्छी है। यूपी के बच्चे पटना में कोचिंग करने जा रहे हैं। देश में मुट्ठी भर 11 फीसदी लोग ही पैसे वाले हैं और सरकार 85 फीसदी लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है। यानी सरकार के आंकड़े गलत हैं। भाजपा नेता ने कहा कि मैं वह नेता नहीं जो पेट्रोल यानी तेजाब को अमृत कहूं। अमृत वो कहे जो सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने ओमप्रकाश राजभर को राजभरों का असली नेता बता कर अपना संदेश स्पष्ट कर दिया।