आजमगढ़: जौव्वाद मेमोरियल डेंटल केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

पैसे के अभाव में किसी का उपचार न रुके, यही हमारा मुख्य उद्देश्य-डॉ0 शाहनवाज़
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। जनपद के तहसील निज़ामाबाद के संजरपुर बाज़ार में छाऊँ मोड़ पर आज जौव्वाद मेमोरियल डेंटल केयर सेंटर नामी क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया। जिसमें क्षेत्र व आसपास के सैकड़ों लोगों का मुख एवं दंत रोग चिकित्सक डॉ0 शाहनवाज़ की अगुवाई में मुफ्त उपचार और देख रेख की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के खंडवारी, नेगवां, संजरपुर, खुदादादपुर, दाउदपुर, सीहीपुर, अबडीहा, मंजिरपट्टी, खुटहना, मोहज्जबपुर, कुजियारी, कनैथा, छाऊँ आदि सहित आस पास के गणमान्य और कई पत्रकार भी उपस्थित रहे।
इस मौक़े पर सेन्टर इंचार्ज और मशहूर डेंटिस्ट डॉ0 शाहनवज़ ने कहा कि हमारा मक़सद पैसा कमाना नही बल्कि मुख और दांत की समस्याओं से परेशान हर अमीर, गरीब का मामूली खर्च में बढ़िया मशीनों के इस्तेमाल से उत्तम से उत्तम इलाज किया जाना है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में किसी का उपचार न रुके, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इन्ही कारणों से संबंधित रोगियों के इलाज पर मामूली चार्ज रखा गया है ताकि हर गरीब अमीर अपना उपचार सही ढंग से करा सके। आप को बता दें कि डॉक्टर शाहनवज़ की इस कोशिश को लोग सराहते नही थक रहे हैं और क्षेत्रवासियों में इनके इस सराहनीय कार्य पर प्रसन्नता भी देखी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)