लापता हुए दो दारोगा-दो सिपाही को कप्तान ने किया सस्पेंड
By -
Sunday, November 14, 20211 minute read
0
गोरखपुर। डॉयल 112 के पीआरवी 0337 पर तैनात दो दारोगा और दो सिपाहियों को तीन घंटे तक लापता रहने की वजह से एसएसपी ने निलम्बित कर दिया। आरोप है कि तीनों एमडीटी बंद कर लापता थे उन्होंने तीन घंटे तक कोई भी इवेंट नहीं अटेंड किया था। निलम्बित कराने के साथ ही इनकी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
Tags: