आजमगढ़ : एक लाख के गबन में सचिव महेंद्र यादव पर मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Thursday, November 04, 2021
0
आजमगढ़। पल्हनी ब्लॉक में हाफिजपुर साधन सहकारी समिति के सचिव पर एक लाख रुपए गबन के मामले में रिपोर्ट कराई गई है। आरोप है कि उसने दो साल पहले गबन किया था। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित विभाग ने आरोपी सचिव के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी। नगर कोतवाली क्षेत्र में मोजरापुर गांव निवासी महेंद्र यादव हाफिजपुर साधन सहकारी समिति में सचिव है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) से मिले रुपए का गबन किया गया। सचिव ने उर्वरक की बिक्री के एक लाख तीन हजार 312 रुपये जमा नहीं किए। इस संबंध में अपर जिला सहकारी अधिकारी (सदर) पशु प्रसाद खरे ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग ने बार-बार नोटिस दी। इसके बावजूद सचिव महेंद्र यादव ने बिक्री के रुपए जमा नहीं किए। इस बीच, एआर के निर्देश पर एक लाख रुपये के गबन में आरोपी महेंद्र यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अपर जिला सहकारी अधिकारी ने बताया कि आरकेवाई से समितियों को पांच लाख रुपये मिलते हैं। इससे सचिव खाद व बीज की खरीद करते हैं। बिक्री के बाद रुपये को पीसीएफ में जमा किया जाता है। सचिव ने एक लाख तीन हजार 312.86 रुपये जमा नहीं किए।