थाने पहुंचा पति, पत्नी और वो का मामला, सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे

Youth India Times
By -
0

मेरठ। मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाने में पति-पत्नी और वो का मामला पहुंचा। दो घंटे से ज्यादा समय तक ड्रामा चलता रहा। थाने के अंदर दोनों पक्षों में जमकर तकरार हुई और हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया।
कस्बा निवासी एक लड़की का अपनी शादी से पहले से ब्रह्मपुरी निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक व लड़की की शादी परिजनों ने अलग-अलग जगह कर दी लेकिन शादी के बाद भी दोनों मिलते रहे। कुछ दिन बाद महिला को पता चला कि उसके पति का अन्य महिला से प्रेम प्रसंग है। महिला को इसकी जानकारी पति के मोबाइल पर दोनों के फोटो देखकर हुई। महिला ने प्रेम प्रसंग का विरोध किया तो पति ने मारपीट कर दी। महिला ने अपने ससुराल वालों को बताया तो उन्होंने भी युवक का साथ दिया। गुरुवार को महिला ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला ने सरेराह प्रेमिका की जमकर पिटाई की। इस दौरान प्रेमिका का पति भी मौके पर आ गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि तहरीर आने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)