रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव के पुरवा मोहल्ले में शुक्रवार की रात नौ बजे बजे घर के दरवाजे पर बार-बार टार्च जलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।इसकी भनक लगी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुरवा मोहल्ले में दो पक्षों का मकान आमने-सामने है। एक पक्ष के मुताबिक दूसरे पक्ष के के दो युवक अंदर से से बार-बार दरवाजे पर टार्च जला रहे थे। इस पर एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद मारपीट शुरू हो गई।इसकी जानकारी होते ही दोनों तरफ से काफी लोग एकत्र हो गए। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय और चौकी इंचार्ज फरिहां राजेंद्र प्रसाद सिंह को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्तियों को पकड़कर थाने ले गई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।