आजमगढ़: अमित शाह-योगी की रैली में पहुंचे चोरों ने मचाया ताण्डव

Youth India Times
By -
0

सभा से दर्जनों महिलाओं के पर्स चोरी
सुरक्षा के नाम पर पुलिस ने रखवाया था बाहर बाद में पुलिस ने पल्ला झाड़ा
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र में पालपुर आजम बांध में गृह मंत्री अमित शाह शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री अमित योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जनसभा में सुरक्षा का लेवल बहुत ज्यादा था चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी और सभा स्थल में शामिल होने आए लोगों की कड़ी जांच पड़ताल की जा रही थी महिलाओं वह पुरुषों की जांच के लिए अलग-अलग महिला व पुलिसकर्मी लगे हुए थे लोगों को कोई भी सामान अंदर ले जाने की छूट नहीं थी यहां तक कि महिलाओं को पर भी बाहर रखवा दिया गया पर्स में जरूरी कागजात व नगदी के साथ ही अन्य समान थे जांच के दौरान महिला सिपाहियों ने उनको भरोसा दिया था कि वह जब वापस आएंगे तो उनको सभी पर मिल जाएगा सभा स्थल के बाहर ही गेट के पास सभी के पर्स व अन्य सामान रख दिए गए थे। लेकिन जब सभा स्थल से बाहर निकली महिला मौके पर पहुंची तो वहां से उनका सामान नदारद मिला दर्जनों महिलाओं के समान गायब होने से हड़कंप मच गया। महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया पुलिस ने मौके से पल्ला झाड़ लिया। महिलाएं चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं रही। उनको यहां पर ले आने के लिए लगाए गए नेतागण भी मुंह छुपा कर भागते फिर रहे थे जबकि महिलाएं अपने गुस्से का इजहार कर रही थी। किसी प्रकार इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में लोगों को समझाने का प्रयास किया जाता रहा। महिलाओं ने बताया कि वह अतरौलिया कप्तानगंज सगड़ी जैसे क्षेत्रों से आई हैं दूरदराज क्षेत्रों से आने के चलते उन्होंने अपना सामान भी पर्स में रखा था अब उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)