आजमगढ़: दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, November 09, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया रौनापार क्षेत्र के सरदौली गड़थौली केवटहिया ग्राम निवासी सिंटू केवट पुत्र धुरई किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था। मंगलवार की सुबह रौनापार थानाप्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय को सूचना मिली कि आरोपी सिंटू केवट क्षेत्र के चालाकपुर गांव स्थित करखिया मोड़ पर मौजूद है। पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी और दबिश देकर फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा।