आजमगढ़ में भाजपा पर गरजे अखिलेश यादव

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कहा-सपा जेवर, फिरोजाबाद, आगरा में भी एयरपोर्ट बनाना चाहती थी, केंद्र ने नहीं दी अनुमति
आजमगढ़। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात पर कि भाजपा अब विकास की बात कर रही है। हमारी सराकर ने कभी किसी योजना को नहीं रोका। सपा जेवर, फिरोजाबाद, आगरा में भी एयरपोर्ट बनाना चाहती थी, यदि केंद्र ने अनुमति दी होती तो हम पहले ही अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना देते। आज़मगढ़ की हवाई पट्टी हमने बनाई, अभी तक साढ़े चार वर्षों में लोकार्पण नहीं हो पाया।
अखिलेश यादाव महराजगंज ब्लाक के तोनारी गांव में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के घर उनकी भतीजी के विवाह में पहुंचे थे। उन्होंने सूबे की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब बिजली का बिल झटका दे रहा है। सरकार ने अबतक एक भी बिजली घर नहीं बनाया। सीएम लैपटॉप चला नहीं पाते इसलिए बांटते भी नहीं। सपा के चुनावी अभियान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अपना दल और लोकदल गठबंधन से हो गया है। सुभासपा से पहले ही गठबंध हो चुका है। इस बार हम मिलकर भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकेगे। कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूपी का माहौल खराब है। लोग बीजेपी के नेताओ को जनप्रतिनिधियों को खोज खोज कर अपमानित कर रही है। आज बीजेपी का झूठ पकड़ा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)