आजमगढ़: होमगार्ड पर हमला करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कस्बे के मुड़ियार रोड पर रविवार की दोपहर जाम की वजह बने फल के ठेले को हटाने की बात को लेकर फल विक्रेता व होमगार्ड जवान के बीच हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। होमगार्ड के साथ की गई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और वर्दी का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस मामले में घायल होमगार्ड की तहरीर पर नौ नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दबिश जारी है। इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। शेष आरोपी घर छोड़कर फरार बताए गए हैं।
गौरतलब है कि फूलपुर कस्बे के मुड़ियार रोड पर रविवार की दोपहर लगे जाम को हटाने गए होमगार्ड जवान श्रीकांत पांडेय पुत्र दिवाकर पांडेय निवासी ग्राम गुमकोठी थाना अहिरौला सड़क किनारे ठेले पर फल बेच रहे विक्रेता को ठेला पीछे हटाने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बताते हैं कि होमगार्ड जवानों ने डंडा उठाया जिससे फल विक्रेता के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा। यह बात जैसे ही फल विक्रेता के परिजनों व पड़ोसियों को पता चली काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। उग्र लोगों ने होमगार्ड जवान पर हमला बोल दिया। यह देख मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बनने में ही अपनी भलाई समझे। काफी देर तक होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई की जाती रही। इस दौरान किसी ने इस घटना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देख उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। देर शाम घायल होमगार्ड की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए निकल पड़ी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित मनीष उर्फ मन्नी सोनकर, विनोद सोनकर व उसके पुत्र शनि को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के भय से अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)