आजमगढ़: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बनकटिया के बच्चों का रहा दबदबा
By -Youth India Times
Friday, November 26, 2021
0
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। विक्रम इंटर कॉलेज मुहम्मदपुर लाटघाट में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि विक्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ दीनानाथ साहनी थे। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कांखभार न्याय पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बनकटिया के बच्चों ने प्राथमिक स्तर के प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। प्राथिमक विद्यालय बनकटिया के छात्र सूरज सोनकर ने 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तथा रवि कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 100 में सूरज सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 50 मीटर तथा 100 मीटर में निशा ने दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में खो-खो, कब्बडी तथा अंताक्षरी में भी ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के खो-खो में बालकों ने अपना दबदबा कायम रखते हुये प्रथम स्थान हासिल किया। बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए आज 26 नवम्बर को विद्यालय पर पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के एसएमसी सदस्य तथा ग्राम प्रधान एवं न्याय पंचायत काँखभार के समस्त प्रधानाध्यापक एवं संकुल शिक्षक अरविंद कुमार, तारा प्रसाद, अवधेश कुमार, अविनाश शाही, अनिता यादव, दिनेश पाण्डेय तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहें।