अखिलेश यादव ने किया ऐलान

Youth India Times
By -
1 minute read
0

किसान आंदोलन में मरे किसानों के परिवारों को 25-25 लाख देने का वादा
लखनऊ। तीनों कृषि कानून वापसी की घोषणा के बाद भी यूपी विधानसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की तैयारी समाजवादी पार्टी ने कर ली है। छोटे दलों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सरकार बनते ही किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये दिये जाएंगे। अखिलेश ने ट्वीट करके इसकी जानकार दी। अखिलेश ने लिखा कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। किसानों को लेकर अखिलेश लगातार बीजेपी पर हमले कर रहे हैं। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले कानूनों से गरीबों-किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-कानून वापस ले ही लिए। भाजपा बताए सैकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)