रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात लगभग 14 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि आरोपी मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया लेकिन उसके कब्जे से पशु के गले में बांधने वाली रस्सी भी बरामद नहीं हो सकी, जो मुठभेड़ पर सवालिया निशान खड़े करती है। पुलिस के अनुसार मुबारकपुर थाना प्रभारी एसपी सिंह को सोमवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 25 हजार का ईनामी पशु तस्कर क्षेत्र के इस्लामपुरा मोहल्ले में मौजूद है, और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर रात करीब 9.15 बजे उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया दानिश पुत्र अब्दुल अजीज मुबारकपुर कस्बे के पूरा रानी मोहल्ले का निवासी बताया गया है। थानाप्रभारी के अनुसार पशु तस्करी के मामले में वह लगभग 14 माह से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक की ओर से उसके ऊपर 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।