सपा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने पर बंटी मिठाई
By -Youth India Times
Wednesday, November 17, 20211 minute read
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू द्वारा सपा छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते ही उनके गृह नगर बिल्थरारोड में खुशियों की लहर दौड़ गई। बुधवार को उनके समर्थकों द्वारा स्थानीय रेलवे चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई तथा एक दूसरे को बधाई देकर मिठाईयां खिलाई गई। एमएलसी श्री पप्पू सिंह ने कुछ दिन पूर्व ही भाजपा में जाने के संकेत दे दिए थे। भाजपा की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा इस पर मुहर लगने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में उनके बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते ही क्षेत्रीय भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों द्वारा रेलवे चौराहे पर जमकर आतिशबाजी कर लोगों का मुंह मीठा किया गया। खुशी का जश्न मनाने वालों में मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, विश्राम सिंह, दिलीप सिंह, बिट्टू भाई, अजय यादव, सुशील मिश्रा, संजय सिंह, आनन्द बाबा, जमील अहमद आदि प्रमुख रहे।