जब राजनाथ सिंह को अपने ही मंत्रियों को करना पड़ा बर्खास्त, एक को कराया गिरफ्तार
By -
Thursday, November 25, 20211 minute read
0
लखनऊ। 1996 से 2000 के कालखंड में उत्तर प्रदेश की राजनीति में आए निर्णायक मोड़ों की कहानी बिना उन प्रसंगों के पूरी नहीं होगी जब किसी मुख्यमंत्री ने अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया हो। ये मंत्री थे नरेश अग्रवाल और अमरमणि त्रिपाठी। अमरमणि त्रिपाठी को तो गिरफ्तार भी करा दिया था। बात शुरू होती है 2000 में राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद। नरेश अग्रवाल ऊर्जा मंत्री थे। कल्याण सिंह के समय से ही नरेश अग्रवाल समर्थन वापस लेने की धमकी देकर सरकार पर दबाव डालते रहते थे। पर, राजनाथ सिंह तो अलग ही थे। नरेश बिजली को लेकर जब-तब ऐसे सार्वजनिक बयान दे देते जो सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करता।
Tags: