आजमगढ़: धूमधाम से मना मोदनसेन महाराज का अवतरण दिवस

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-मनोज मोदनवाल
आजमगढ़। अक्षय नवमी के अवसर पर मोदनवाल समाज के जनक मोदनसेन महराज का अवतरण दिवस फूलपुर कस्बे के बाबा परमहंस मन्दिर प्रांगण में मोदनवाल कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोदनसेन जी महराज के चित्र पर मोदनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल व प्रांतीय अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के बच्चो को शिक्षित करें, जिससे समाज हर दिशा में आगे बढ़े। शिव शंकर जी ने कहा कि हमें नदी का किनारा नहीं बनना, हमें नदी का धारा प्रवाह बनना है जो गतिमान होकर निरन्तर आगे बढ़े। हमें राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है और सत्ता के गलियारे तक अपनी पहुंच बनाना है। उन्होंने आगामी 19 दिसम्बर को लखनऊ के रविद्रालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि घनश्याम जी ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक एवम राजनीति और हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर आलोक आर्य, रमेश मोदनवाल, ज्ञानप्रकाश, मख्खन लाल, प्रहलाद, जीत लाल, अशोक मोदनवाल, अभय सिंह, राजेश मोदनवाल, चंचल प्रसाद, समर सिंह, सुरेश, महेन्द्र कुमार, ओंकार नाथ, श्याम जी, विमलेश,गौरव, किशन,निहाल, हिमांशु, सहित काफी संख्या में मोदनवाल समाज की मातृ शक्तियां भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ मोदनवाल, संचालन विष्णु मोदनवाल ने किया। जयंती अवसर पर गरीब बस्ती में प्रदेश अध्यक्ष आलोक आर्य के हाथों बच्चो को मिष्ठान व खिलौनों का वितरण किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025