आजमगढ़: कनपटी में गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0

निजामाबाद का निवासी था मृतक रेहान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज वार्ड में गुरुवार की दोपहर 18 वर्षीय युवक ने तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना का कारण पता करने में जुटी हुई है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बिदावनपुर बहरियाबाद निवासी अब्दुल कलाम जीविकोपार्जन के लिए दुबई रहते हैं। उनकी पांच संतानों में सबसे बड़े पुत्र 18 वर्षीय रेहान की शादी हो चुकी है। आगामी 6 दिसंबर को रेहान दुबई जाने वाला था। बताते हैं कि तीन माह पूर्व वह अपने परिवार के साथ शहर के मुकेरीगंज वार्ड में स्थित ननिहाल आया और तभी से यहीं रह रहा था। गुरुवार की दोपहर वह पालिटेक्निक कालेज के पास स्थित एक अहाते में खुद की कनपटी में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और रक्तरंजित शव देख हतप्रभ रह गए। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पड़े तमंचे को बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। सूचना पाकर मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए लेकिन घटना के बाबत सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)