आजमगढ़ के युवक की विदेश में हुई मौत

Youth India Times
By -
0

13 दिन बाद घर पहुंचा शव, परिजनों ने सरकार से लगाई थी गुहार
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के सेर्रा गांव निवासी युवक की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में मौत के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। लंबे समय से बीमार युवक 23 अक्तूबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 13 दिन बाद जब शव शनिवार सुबह घर पहुंचा परिजन चित्कार कर उठे। परिजनों ने शव लाए जाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई थी। परिजनों ने शनिवार को शव का सैदपुर घाट पर अंतिम संस्कार भी कर दिया।
सेर्रा गांव निवासी सुरेंद्र चौहान (45) पुत्र चंद्रबली रोजी-रोटी के लिए यूएई के शारजाह में रहता था। वहां वह अलीमुंशा कंपनी में कारपेंटर का काम करता था। 11 मई 2021 को उसकी वहां अचानक तबीयत खराब हुई। कंपनी ने सुरेंद्र को अल्धौद अस्पताल में भर्ती कराया औऱ परिजनों को सूचना दी। इसके बाद न तो कंपनी ने परिजनों से संपर्क किया न ही किसी प्रकार की कोई जानकारी ही दी। 23 अक्तूबर को अस्पताल द्वारा परिजनों को सुरेंद्र के मौत की सूचना दी गई। बताया गया कि शव को फ्रीजर में रखा गया है। सुरेंद्र के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजनों ने शासन-प्रशासन ने शव वापस लाए जाने की गुहार लगाई। मौत के 13 दिन शनिवार को बाद शव घर पहुंचा। घटना के बाद से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)