भांजी को टीईटी परीक्षा दिलाने ले जा रहा था मृतक रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर बाजार के समीप रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी भांजी घायल हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के धनसेन ग्राम निवासी छोटे लाल की छह संतानों में सबसे छोटा 22 वर्षीय अरविंद कुमार रविवार को अपनी भांजी कविता को टीईटी परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से कप्तानगंज क्षेत्र के कौड़िया बाजार स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे देउरपुर बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मिर्चा लदे पिकअप वाहन ने बाइक सवार मामा- भांजी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी भांजी कविता घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वाहन का पता नहीं चल सका। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक चार बहन व दो भाइयों में सबसे छोटा बताया गया है।