आजमगढ़: आमदे मुस्तफा और अजमते वालिदेन पर बड़ा ही ईमान अफरोज फरमाया है-मिस्बाही
By -Youth India Times
Monday, November 01, 20211 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अंजुमन गुरूटोला कमेटी द्वारा गुरूटोला मुहल्ले में रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन मदरसा अजीजी उलूम अशरफिया शहर के हजरतकारी मोहम्मद रजा अजीजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जलसे की शुरूआत मोहम्मद असलम इमाम पुलिस लाइन आजमगढ़ ने नातिया कलाम से शुरू किया। इसके अलावा शहंशाहे तरन्नुम जनाब कारी गयासुद्दीन शायरे इस्लाम, जनाब आरिफ आजमी, हाफिज अबुसाद, गुलाब नबी ने रेसालत मअबा ने भी नाते कलाम पेश किया। जलसे को सम्बोधित करते हुए मदरसा अशरफिया सेराजी उलूम के अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद असलम मिस्बाही ने कहाकि आमदे मुस्तफा और अजमते वालिदेन पर बड़ा ही ईमान अफरोज फरमाया है। आगे उन्होने कहाकि बुखारी शरीफ से अबु लहब के वाक्या पर रोशनी डाली और कुरआन शरीफ से जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाना साबित है। हमें मिलाद शरीफ मनाना जायज और खुशनसीबी है। जलसे में सेक्रेटरी मुन्ना इदरीसी शमा टेलर, अंजुमन के सदस्य जनाब हाजी आजाद इदरीसी, पप्पू, सरताज, सेराज, इरफान इदरीसी, फहीम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद फैजल, अबरार, जावेद अंसारी, मो. कलीम, शादाब अहमद, खुर्शीद कल्लू, फैसल, मो. सालिम, सलीम अज्जू इदरीसी, पिंटू, मेराज इदरीसी सहित समस्त मोहल्लेवासी मौजूद रहे। अंत में सातोसलाम मुफ्ती असलम ने दुआख्वानी कर अमन चौन दुआ मांगी। कार्यक्रम के आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल व सचिव मुन्नी इदरीसी ने आये सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।