मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से अंधविश्वास का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति को शादी के 18 साल बाद भी जब बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने एक तांत्रिक के कहने पर कॉल गर्ल की हत्या कर दी। मामला का खुलासा तब हुआ जब हत्या के बाद दंपत्ति के रिश्तेदार लाश को लेकर तांत्रिक के पास जा रहे थे पर शव बाइक से गिर गया। इसके बाद वे लाश को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए। ग्वालियर में गुरुवार, 21 अक्टूबर की सुबह हजीरा के मुरैना रोड के IIITM कॉलेज के पास एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। महिला के गर्दन पर निशान थे जिससे पता चला कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। मृत महिला कॉलगर्ल (का काम करती थी। महिला की पहचान हजीरा निवासी 40 वर्षीय आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार महिला तलाकशुदा थी और कॉलगर्ल का काम करती थी।