आजमगढ़: होमगार्ड व फल विक्रेता के बीच मारपीट, दोनों घायल
By -Youth India Times
Sunday, November 07, 2021
0
सड़क किनारे खड़ा ठेला हटाने को लेकर भिड़े दोनों पक्ष कोतवाल व संभ्रांतजनों की मध्यस्थता से टली बड़ी घटना रिपोर्ट- आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कस्बे के मुड़ियार रोड पर रविवार को दिन में लगे जाम को हटाने में जुटे होमगार्ड जवान व ठेले पर फल बेचने वाले युवक के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना में दोनों घायल हो गए। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर जुटे एक पक्ष के लोगों को पुलिस व संभ्रांतजनों के हस्तक्षेप से शांत कराया जा सका। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि फूलपुर कस्बे में मुड़ियार रोड पर रविवार को दिन में लगे जाम की वजह से यातायात बाधित हो गया। जाम हटाने के लिए वहां पहुंचे होमगार्ड जवान श्रीकांत पांडेय ने सड़क के किनारे लगे फल के ठेले को हटाने के लिए विक्रेता से कहा। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच होमगार्ड ने डंडा चला दिया जिससे फल विक्रेता मनीष सोनकर के सिर से खून बहने लगा। इसी बीच किसी ने होमगार्ड जवान पर मनीष को चाकू मारने की अफवाह फैला दी। इस बात की जानकारी होने पर मनीष पक्ष के लोग महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड जवान पर टूट पड़े। यह देख मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर फूलपुर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां उपजे आक्रोश को देख पुलिस व संभ्रांतजनों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ। घायल मनीष को इलाज के लिए सीएससी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं होमगार्ड जवान का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। इस घटना को लेकर कस्बे के सोनकर समुदाय में आक्रोश व्याप्त है, जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बाबत फूलपुर कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों को उपचार के लिए भेजा गया है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की जांच कर सत्यता का पता किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून हाथ में लेने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती।