आजमगढ़: भ्रष्ट अधिकारियों के घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब

Youth India Times
By -
0

डीएम द्वारा उन अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हेतु भेजी जा चुकी है रिपोर्ट
सीडीओ ने बताया नहीं मिल रही है घोटालों से जुड़ी फाइलें
आजमगढ़। पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी अध्यापकों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाले तीन अधिकारियों और एक लेखाकार के खिलाफ डीएम द्वारा गुरुवार को निलंबन सहित अन्य कार्रवाई की भेजी गई रिपोर्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले में चर्चाओं का बाजार गरम रहा। उधर सीडीओ आनंद शुक्ला का कहना है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है। वे लोग गड़बड़ी से जुड़ी फाइलों को गायब कर दिए हैं। उन फाइलों के मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि कहां और कितना घोटाला किया गया है। बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद यह लोग फाइल नहीं दे रहे।
बता दें कि जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, जिला प्रबोशन अधिकारी बच्चेलाल यादव, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी ओंमकारनाथ यादव और समाज कल्याण विभाग में तैनात लेखाकार रमेश चंद्र के खिलाफ निलंबन सहित अन्य तरह की विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम राजेश कुमार की तरफ से गुरुवार को शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि यह लोग फर्जी तरीके से अपने नात, रिश्तेदारों को नियम ताक पर रखकर नौकरी दिए हैं। साथ ही लाखों रुपये के सरकारी धन का दुरुपयोग किए हैं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की जांच रिपोर्ट पर डीएम की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को जब सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला से पूछा गया कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। उनके द्वारा अब तक कितना और किस प्रकार का गोलमाल किया गया है। इस संबंध में सीडीओ ने बताया कि सच का पता लगाने के लिए इन लोगों से कई बार फाइल की डिमांड की गई, लेकिन फाइलों को गायब कर दिए हैं। फाइल मिलने के बाद ही पता चल सकेगा। कई बार रिमाइंडर देने के बावजूद फाइल नहीं दे रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)