पत्‍नी का व्हाट्सएप स्टेटस देख भड़का पति, घर पहुंचते ही पीटा, पत्‍नी ने कोतवाली में लिखाई एफआईआर

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। इलेट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, स्‍मार्ट फोन और सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी को जहां कई सहूलियतें दी हैं वहीं इनकी वजह से कई घरों में कलह, पति-पत्‍नी और बच्‍चों के बीच मनमुटाव-विवाद की खबरें भी आती रहती हैं। ताजा मामला लखनऊ का है जहां व्हाटसएप स्टेटस को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। लखनऊ की हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सीएसआईआर कॉलोनी में रहने वाली इन पीड़िता ने बताया कि उनके पति रात नौ बजे घर आये। घर पर आते ही उन्होंने पत्नी से उसके व्हाटसएप स्टेटस को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। उसने कहा कि अब स्टेटस नहीं लगाना है। इस पर पत्नी ने विरोध किया। यह बात पति को नागवार गुजरी और उन्होंने पत्नी पर हमला कर दिया। इससे उसे काफी चोट आयी। पति के बाहर जाने के बाद पत्नी थाने पहुंची और मुकदमा लिखा दिया। इंस्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)