रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने दो दिन पूर्व शहर कोतवाली में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शहर के हीरापट्टी वार्ड निवासी दिलीप पुत्र रामवृक्ष के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच बलरामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता को सौंपी गई थी। शुक्रवार को दिन में उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता को जानकारी मिली कि आरोपी दिलीप हीरापट्टी वार्ड में केंद्रीय विद्यालय मोड़ पर मौजूद है। पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।