आज़मगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते बचा फर्जी एडीएम, वाहन बरामद

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में फिर से फर्जी एसडीएम बनकर आया ठग सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते रहा लेकिन जीयनपुर पुलिस ने मुबारकपुर तिराहे पर घेराबंदी कर काले रंग की स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। तलाशी के दौरान 6 चेक बरामद हुुआ। जिसमे चार बीओबी तो दो यूबीआई शाखा का था। बताया जाता है कि वाहन सवार तीन अज्ञात अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देने में सफल रहे। वहीं जीयनपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
विदित हो जीयनपुर बाजार स्थित श्याम स्वीट हाउस पर धनतेरस की शाम खुद को एसडीएम बताकर एक ठग ने मिठाई विक्रेता को 14 हजार की चपत लगा दी थी। इस बात की भनक दुकानदार श्यामराज प्रजापति को तब हुई जब उसका भतीजा बैंक पहुंचा और बैंक कर्मियों ने बताया की चेक फर्जी है। पीड़ित द्वारा जीयनपुर कोतवाली को तहरीर दी गई थी। बताया जाता है कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधारपर दूसरी बार जीयनपुर कस्बे में पहुंचने की सूचना पर जीयनपुर एसआई रामगोपाल त्यागी ने घेराबंदी कर काला रंग की स्कार्पियो बरामद कर ली किंतु उसमे सावार व्यक्ति फरार होने में सफल रहे। जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही युवक गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)