आज़मगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते बचा फर्जी एडीएम, वाहन बरामद
By -
Tuesday, November 16, 2021
0
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में फिर से फर्जी एसडीएम बनकर आया ठग सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते रहा लेकिन जीयनपुर पुलिस ने मुबारकपुर तिराहे पर घेराबंदी कर काले रंग की स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। तलाशी के दौरान 6 चेक बरामद हुुआ। जिसमे चार बीओबी तो दो यूबीआई शाखा का था। बताया जाता है कि वाहन सवार तीन अज्ञात अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देने में सफल रहे। वहीं जीयनपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Tags: