मऊ पुलिस का अजब कारनामा, जांच के नाम पर की पटाखों की वसूली

Youth India Times
By -
0

मऊ। मऊ में शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनी धापा मैदान परिसर में लगे पटाखों के बाजार में बृहस्पतिवार को घूस लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जबकि यहां लाइसेंस की प्रक्रिया के तहत अनुमति प्राप्त कर ही दुकानें लगी हैं। वीडियो को दुकानदार द्वारा ही वायरल करने की बात कही जा रही है। वीडियो में दो स्टार का एक पुलिसकर्मी दुकानों पर जाकर कागज चेक कर आगे निकलते दिख रहा है।
वहीं उसके पीछे एक सिपाही बोरी लेकर पटाखे भर रहा है। विडियो वायरल होते ही पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में ले लिया है लेकिन कोई भी आला अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। इस बाबत एसओ कोतवाली संजय त्रिपाठी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)