रिपोर्ट-एसके पांडेय आजमगढ। अहरौला थाना क्षेत्र के बरामदपुर पुल के समीप पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। माहुल चौकीप्रभारी सूर्यकांत पांडेय को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक अपराधी प्रवृत्ति युवक फुलवरिया से माहुल बाजार की ओर पैदल आ रहा है। सूचना पाकर उसकी तलाश में निकले उपनिरीक्षक एसके पांडेय ने बरामदपुर पुल के पास पैदल आ रहे युवक को रोका। पुलिस देख वह नदी के किनारे भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम मो० आबिद पुत्र जुबेर निवासी ग्राम मुड़ियार कोतवाली क्षेत्र फूलपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से एक अदद चाकू बरामद किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आबिद जिले के सरायमीर व गम्भीरपुर थाने का वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।