जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी के बाद रोज-रोज की कहासुनी के बाद मायके में रह रही महिला को जब पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है तो पति की शादी रुकवाने के लिए पहले थाने से गुहार लगाई फिर शनिवार शाम से ससुराल के सामने धरना देने बैठ गई. उसकी यही जिद है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा यहां से नहीं हटेगी, चाहे उसकी जान चली जाए. महिला और परिजनों के द्वारा धरना दिए जाने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. धरने पर बैठी महिला के मुताबिक उसकी शादी 2016 में हुई थी. शादी के एक साल बाद किसी बात को लेकर शौहर के परिवार के लोगों से कहासुनी होने लगी. जिसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी. दूसरी तरफ उसका पति उससे फोन पर यह कहता था कि वह उसे वापस ले जाएगा। शनिवार सुबह अचानक किसी ने बताया कि शौहर दूसरी शादी करने जा रहा है. यह जानकारी होते ही वह भाग कर ससुराल पहुंची, लेकिन तब तक उसका शौहर दूसरी शादी करने आजमगढ़ के दीदारगंज के लिए रवाना हो चुका था. फिर महिला बदहवास हालत में थाने पर पहुंची. प्रार्थना पत्र देकर अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने गुहार लगाई. उसकी हालत देखकर थानाध्यक्ष ने मदद का आश्वासन दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है.पुलिस भेजकर जांच कराई गई. मौके पर कोई नहीं मिला. महिला यह नहीं बता पा रही है कि बरात कहां गई है, फिलहाल अभी जांच चल रही है.