पिस्टल की बट से मारकर किया घायल, मोबाइल व नगदी भी लूटी मेरठ। मेरठ जनपद में खरखौदा के लोहिया नगर मंडी में रविवार रात ब्लैकमेल करने के इरादे से युवती के साथ दो युवकों का आधा दर्जन युवकों ने अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने दोनों युवकों से तीन लाख रुपये मांगे। विरोध पर दोनों युवकों से मोबाइल व 32 हजार रुपये लूट लिए और पिस्टल की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। रविवार रात खरखौदा क्षेत्र के लोहिया नगर, कांशीराम कॉलोनी सहित आसपास के रहने वाले छह युवकों ने एक युवती के साथ मिलकर हापुड़ के मजीद पुरा निवासी जुबेर और उसके दोस्त शाहबाज को अपने जाल में फांस लिया। युवती ने दोनों को लोहिया नगर सब्जी मंडी में बुलाया। तभी आरोपी छह युवक भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने दोनों युवकों व युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दोनों युवकों से तीन लाख रुपये मांगे। विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों के मोबाइल और 32 हजार रुपये लूट लिए। बाद में दोनों को पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस 24 घंटे तक मामले को दबाए रही और पीड़ित पक्ष पर जबरन समझौते का दबाव बनाती रही। थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।