नहर में मिला आर्मी के जवान का शव

Youth India Times
By -
0

दीपावली की छुट्टी में घर आया था जवान
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह गांग किशोर गेट के समीप स्थित नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के साथ ही एक बाइक भी नहर में पाई गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान आर्मी में तैनात गांव के एक युवक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर में गांग किशोर गेट के समीप नहर में एक युवक का शव देखकर लोग अचम्भित रह गए। बात फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा। शव के साथ ही एक बाइक भी नहर में गिरी पाई गई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। उधर पूछताछ में मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नेमा का टोला निवासी सुनील यादव पुत्र दीना यादव के रूप में हुई। सूचना के बाद मृतक के परिजन जब घटना स्थल पहुंचे तो युवक का शव देख बदहवास हो गए तथा दहाड़े मार कर रोने लगे। परिजनों के अनुसार मृतक सुनील यादव आर्मी के जवान थे तथा वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में थी। दीपावली की छुट्टी में वह 2 नवंबर को अपनें घर आए हुए थे। उधर घटना के संबंध में एसएचओ सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक सवार आर्मी का जवान असंतुलित होकर गाड़ी समेत नहर में जा गिरा तथा समय पर उसे कोई सहायता न मिलने से नहर में ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी दी कि मृत जवान के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)