आजमगढ़: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए बीएसएफ पहुंची शिलान्यास स्थल
By -Youth India Times
Thursday, November 11, 2021
0
मऊ व बलिया के मजिस्ट्रेटों संग की एडवांस सिक्यारिटी ब्रीफ्रिग यशपालपुर-आजमबांध गांव में बढ़ी हलचल, होगी कड़ी सुरक्षा डीएम-एसपी ने भी लिया तैयारियों को जायजा, दिए निर्देश आजमगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर को यशपालपुर-आजमबांध गांव में आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। युद्धस्तर पर चल रही तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। गुरुवार की शाम डीएम राजेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य ने तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही अभेद्य सुरक्षा के लिए बीएसएफ की भी टुकड़ी पहुंच गई है। बीएसएफ की अधिकारियों ने जिले के अलावा मऊ व बलिया के मजिस्ट्रेटों को एडवांस सिक्यारिटी ब्रीफ्रिग की। सुरक्षा के कई बिदुओं की विस्तार से जानकारी दी। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी में मंच लगभग तैयार हो चुका है। दो काटेज बनाए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर उतरने के लिए दो अलग-अलग हेलीपैड भी बन चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए आजमगढ़- गाजीपुर हाईवे पर समेंदा वर्कशाप से आगे परदेशी मोड़ और चक्रपानपुर पीजीआइ की तरफ से आने वाली सड़क को टू-लेन बनाया जा रहा है। यातायात व्यवस्था सुनश्चित करने के लिए जगह-जगह बैरियर और वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी थे।