आजमगढ़: सड़क पर नजर आया युवा भाजपा नेताओं का जोश
By -
Saturday, November 13, 20211 minute read
0
शाहगढ़ (आजमगढ़)। जहानागंज के यशपालपुर (आज़मबान्ध) में आयोजित राजकीय विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए युवा नेताओं का जोश सड़क पर साफ नजर आया। सठियांव क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव से शनिवार को लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल से कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल रैली जिला पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह (अमित) के नेतृत्व में रवाना हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास कार्यक्रम की धूम सठियांव विकास खण्ड के मोहब्बतपुर गांव देखने को मिली । यहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता रैली निकाले। यह रैली राजकीय विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकली। लगभग सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार कार्यकर्ताओं का जहानागंज के यशपालपुर (अज़ामबांध) में पहुँचने के लिए उत्साहित नजर आया। रैली का नेतृत्व पृथ्वीपाल सिंह आगे आगे चल रहे थे और उनके सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।
Tags: